फ्रेंडशिप डे कैसे मनाये – दोस्त कैसे बढ़ाए | जानकारी हिंदी में

Share:



    Friendship day kaise manaye
    Friendship Day Kaise Manaye

    फ्रेंडशिप डे कैसे मनाये दोस्त कैसे बढ़ाए


    हैल्लो फ्रेंड्स, जैसे जैसे फ्रेंडशिप डे पास आता है सब फ्रेंड्स सोचते है फ्रेंडशिप डे कैसे मनाये – दोस्त कैसे बढ़ाए. फ्रेंडशिप डे हमारी लाइफ मे उतना ही ज़रूरी है जितना की मदर्स डे या फादर्स डे. कुछ फ्रेंड्स हमारे साथ होते है तो कुछ को मिले महीने या सालों हो जाते है. हर कोई सोचता है की अपने फ्रेंड्स के साथ इस साल क्या करे. आप इसे इंटरनॅशनल फ्रेंडशिप डे भी कह सकते है, क्योंकी ये पूरे वर्ल्ड मे मनाया जाता है. ये दिन हमारे लाइफ का बहुत ही खास दिन होता है. ये दिन हमेशा अगस्त के पहले सनडे आता है. इसे हॉलमार्क, जाय्स हॉल ने 1919 से शुरू किया था.


    फ्रेंडशिप डे कैसे मनाये


    दोस्तों / फ्रेंड्स के साथ मस्ती


    फ्रेंडशिप डे सेलेब्रेट करने का कोई एक तरीका नही है आप कुछ भी कर सकते है इसे सेलेब्रेट करने के लिए. यहा तक की आप इसे अपने दोस्तों के साथ शांति से बैठकर भी मना सकते है अपनी पुरानी यादें ताज़ा कर के. यहा हमने कुछ सुझाव दिए है जो आप के लिए हैल्पफूल साबित होंगे.



    • सरप्राइज पार्टी अरेंज करे अपने बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर के लिए.

    • अपने दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप ब्रेस्लेट्स बनाए और उन्हें दे.

    • पिक्निक अरेंज करे.

    • मूवीस देखने के लिए जाए.

    • सभी फ्रेंड्स एक ही घर जमें और मस्ती करे.

    • बीच पर ट्रिप अरेंज कर सकते है.

    • एक लेटर लिख सकते है अपने फ्रेंड को की उसका आपकी जिंदगी मे कितना महत्व है.

    • किसी पार्क मे जाकर सेलेब्रेट कर सकते है.

    • किसी नयी जगह जाकर नये दोस्त बना सकते है.

    • किसी को कॉल कर सकते है जिसके बारे मे अपने अभी तक सुना नही.

    • सबसे ज़रूरी बात अगर आपको किसी फ्रेंड को सॉरी बोलना है तो यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका है.

    सबको पता है और सब ये जानते है की फ्रेंडशिप एक बहुत ही ज़रूरी, सुंदर और मजेदार संबंध है. अगर आप सोच रहे है की फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट कैसे करे या फ्रेंडशिप डे कैसे मनाये दोस्त कैसे बढ़ाए तो यहा कुछ बातें डीटेल मे बताई है. इन्हें आप फॉलो कर सकते है.


    फ्रेंडशिप डे पार्टी आयोजित करे


    ये टाइम एन्जॉय करने के लिए और सबको दिखाए की आपका / आपकी फ्रेंड आपके लिए कितने स्पेशल है. आप खुद पार्टी मे अच्छी सजावट करे. उसी के लिए खुद को त्यार करे या फिर वही करो जो आपके फ्रेंड को पसंद है. कभी भूलना मत की आपकी कॉलेज की 2 फ़ोटो आपके साथ ले. एक अपने पास रखे और दूसरी उसे दे. आपका / आपकी फ्रेंड ये पार्टी कभी नही भूलेंगे.


    मूवीज प्लान करे


    सब फ्रेंड्स जमा होकर एक साथ मूवी देखना इससे बेहतर फ्रेंडशिप डे हो ही नही सकता. अगर पिक्चर हॉल मे कोई अच्छी मूवी लगी है तो आप वहा भी जा सकते है और लंच और डिन्नर बाहर ही करे. अगर नही तो कोई क्यूट सी फ्रेंडशिप डे की द्वड लाकर किसी के घर जमा होकर एन्जॉय कर सकते है. अगर आप होम पर ही प्लान करेंगे तो इसके साथ पॉपकोर्न्स और कोक जैसी चीज़े लाकर पूरा सिनेमा जैसा माहौल करके बिना फ़िकर एन्जॉय कर सकते है.


    कैंपेन ट्रिप


    अपने फ्रेंड्स को साथ ले और किसी कैंपेन ट्रिप पे जाए. खूब मस्ती करे और गेम्स भी खेल सकते है जैसे बोन फ़ायर, गो ट्रेकिंग, ट्रूथ और डेयर आदि. ऐसी ट्रिप प्लॅनिंग किसी ओपन जगह पर ही करे और बहुत सी ऐसी अच्छी नयी बाते करे जो आज तक अपने ना की हो. या आज तक आपकी करने की इच्छा थी पर आप कर नही पाए. अगर आप कही जॉब करते है या खुद का बिज़्नेस है तो आपका तनाव दूर करने के लिए ऐसी अच्छी एडवेंचर जगह और समय मिलना बहुत ही मुश्किल है. तो ऐसे वक़्त को जी भर के मनाये.


    पुरानी यादें ताज़ा करे


    अगर आप अपने कुछ फ्रेंड्स से बहुत दिन के बाद मिल रहे है और आप अपने प्रोफेशनल लाइफ मे व्यस्त हो. तो फ्रेंडशिप डे आपको आपकी संयोजित की हुई बातों को खुलकर बताने का मौका देता है. आपकी सारी इमेज, पिक्स उन्हें दिखाए और सबसे शेयर करे. जब आप फ्रेंड बने तब कैसे बने से लेकर अपने कहा कहा कैसे एन्जॉय किया सब याद करे और सेलेब्रेट करे. आपके जोक्स, यादें, लड़ाई-झगड़े, कुछ भी फनी मोमेंट्स, पहली देखी हुई मूवी, पहली बाते सब डिसकस करे. आप बहुत फ्री, अच्छा और खुश महसूस करेंगे.

    तो कैसा लगा आपको फ्रेंडशिप डे कैसे मनाये ये आज का ये लेखन? उम्मीद है कि अच्छा ही लगा होगा.
    how to